रवि नगर में रास गरबा का आयोजन

गौड ब्राह्मण सखी मंच का सफल उपक्रम

अमरावती दि.8 – स्थानीय रवि नगर स्थित पंचवटी क्रीडा मंडल के प्रांगण में गौड ब्राह्मण सखी मंच द्बारा रास गरबा का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर संजुला चौबे, निशा महाजन, शोभा पाटने, चंदा शर्मा प्रमुख रुप से उपस्थित थी.
रास गरबा कार्यक्रम मेें जिले की सांसद नवनीत राणा ने भी अपनी उपस्थिति दर्शायी. जिसमें उनका गौड ब्राह्मण सखी मंच द्बारा शाल व श्रीफल प्रदान कर स्वागत किया गया. रास गरबा में समाज की महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सहभाग लिया. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट पोशाक तथा रास गरबा खेलने वालों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. जिसमें बेस्ट परफॉर्मर्स सोनू चौबे, बेस्ट पोशाक याशिका चौबे, रेणुका शर्मा, हेमा शर्मा तथा बेस्ट रास गरबा का पुरस्कार विद्या मानका, अपर्णा शर्मा, डॉली शर्मा को प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने गौड ब्राह्मण सखी मंच की प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेहा शर्मा, दिशा शर्मा, रेखा शर्मा, रुपाली शर्मा, भुषण पाटणे, सपना शर्मा, सुनीता शर्मा, सीमा शर्मा, पूजा शर्मा, सविता शर्मा, पूनम शर्मा, सोनल शर्मा, हेमा शर्मा, ज्योति शर्मा ने अथक प्रयास किया.

Back to top button