आस्था संस्था के रक्त जांच शिविर को उत्स्फुर्त प्रतिसाद
187 लोगों ने लिया लाभ

अमरावती- दि. 8 आस्था संस्था द्बारा पिछले अनेक वर्षो से सामाजिक, स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र की विविध समस्याओं को लेकर जनजागृति का कार्य किया जा रहा है. इसी का एक भाग स्वानंदी प्रसादराव ठाणेकर के जन्मदिन व नवरात्र महोत्सव के अवसर पर 1 अक्तूबर को मार्डी में रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर वैद्यकीय अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्डी की डॉ. शीला पझारे, डॉ. श्रेया शिंदे, डॉ. अर्चना काले, उमेश आगरकर, सूरज भोयर, अजय खेडकर, प्रीति आगरकर, रोहित कोठडे, प्रमोद बोरालकर, विनोद हनवणे, सचिन साबले, संदीप बोरकर, आयटीसी विभाग उपजिला अस्पताल तिवसा के रूपेश चौधरी, आयटीसी विभाग उपजिला अस्पताल तिवसा की सरोजनी यावले उपस्थित थे. शिविर में 13 प्रकार के रक्तों की नि:शुल्क जांच की गई साथ ही बीपी, शुगर तथा गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की भी जांच की गई. शिविर का 187 लोगों ने लाभ लिया.





