छत्री तालाब से मिली प्रशांत देशमुख की लाश
कल दोपहर से थे लापता

अमरावती/दि.15- स्थानीय नमुना परिसर में रहनेवाले प्रशांत विनायकराव देशमुख (50) कल दोपहर के समय अपने घर से अचानक कहीं चले गये थे, जो देर शाम तक अपने घर नहीं लौटे. ऐसे में उनकी चहुंओर खोजबीन शुरू की गई. जिसका कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं आज दोपहर बाद स्थानीय छत्री तालाब से उनकी लाश बरामद हुई है. प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है कि, प्रशांत देशमुख ने छत्री तालाब के गहरे पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है और साथ ही पंचनामे की कार्रवाई पूरी करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला शवागार भिजवाया गया. प्रशांत देशमुख स्थानीय हर्षराज कालोनी परिसर स्थित मतिमंद शाला में लेखापाल के तौर पर कार्यरत थे. उनके निधन का समाचार मिलते ही नमुना परिसर में शोक की लहर व्याप्त हो गई.