राज्य में गीला अकाल घोषित करें
दर्यापुर तहसील कांग्रेस का उपविभागीय अधिकारी को निवेदन

दर्यापुर-/दि.20 सतत की बारिश से दिवाली के मुहाने पर किसानों के घरों में आने वाली सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो गई. जिसके किसानों पर बड़े पैमाने पर आर्थिक संकट मंडराया है. इस गंभीर समस्या की शासन द्वारा दखल लेकर राज्य में गीला अकाल घोषित करने व किसानों को तुरंत आर्थिक मदद करने की मांग दर्यापुर तहसील कांग्रेस कमिटी की ओर से तहसील अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकले की अध्यक्षता में दर्यापुर उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर को निवेदन देकर की गई है.
दर्यापुर तहसील को गीला अकाल घोषित करें, किसानों को हेक्टरी 75 हजार रुपए मदद दी जाये, मजदूरों के लिए विशेष अनुदान घोषित किया जाये, ऐसी मांग भी निवेदन द्वारा की गई है. वहीं मोदी सरकार के किसान नियोजन के कारण विश्व भूख निर्दशांक में भारत की गिरावट होने के साथ ही विश्व में 121 देशों में से 107 वें क्रमांक पर अपना देश आया है. अत्यंत दयनीय है. भारत की प्रतिमा को सुधारने के लिए किसान हित का व्यापक नियोजन केेंद्र सरकार द्वारा किया जाये, ऐसी मांगों का निवेदन दिया गया.
इस समय दर्यापुर तहसील कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष तथा जिला मध्यवर्ती बैंक के अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकले, सुनील पाटील गावंडे, एड. अभिजित देवके, प्रभाकर पाटील तराल, सुभाष पाटील गावंडे, जमीर खान पठान, एड. निशिकांत पाखरे, अबद्दुल्ला शहा, अजीम पटेल, रामेश्वर तांडेकर, दिलीप चव्हाण, मधुकर घाडगे, विनोद बोरेकर, नदीम भाई, बबलू कुरेशी, सिकंदर खान, अब्दुल राजिक, शरद ठाकरे, राजू देशमुख, दिनकर मुले, नितीन गावंडे, निलू पाटील साखरे, दिलीप रुपचंद चव्हाण, इरफान इनामदार, संजय चिंचोलकर, दिलीप गावंडे, दीपक मालखेडे, दादाराव इंगले, पवन पाचपोर, अज्जु पठान, रामचंद्र खडसे आदि उपस्थित थे.