अंबादेवी व एकवीरा देवी में धूमधाम से हुआ तुलसी विवाह पूजन

अमरावती-दि.७ समूचे विदर्भ क्षेत्र की कुलदैवत और अमरावती की कुलस्वामिनी कही जाती श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी मंदिर में गत रोज बड़ी धूमधाम के साथ भगवान शालिग्राम व माता तुलसी के विवाह संस्कार का पूजन किया गया. इस अवसर पर दोनों मंदिर संस्थानों के पदाधिकारी एवं पुजारीवृंद के साथ शहर के अनेकों धर्मशील गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. इस समय वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अंतरपाट की विधि पूर्ण की गई और बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान शालिग्राम व माता तुलसी के विवाह संस्कार को पूर्ण कराया यया. जिसके उपरांत सभी ने बड़े श्रद्धाभाव के सथ तलसी पूजन व आरती में हिस्सा लिया.





