प्रकाश पूरब पर भव्य कीर्तन और लंगर

अमरावती दि.८- बूटी प्लाट स्थित गुरुद्बारा गुरुसिंघ सभा द्बारा गुरुनानक जयंती उपलक्ष्य आयोजित उत्सव में आज सबेरे से ही भाविक उमडे. पूज्य ग्रंथ साहिब के सामने नतमस्तक हुए. लंगर का प्रसाद पाया. ऐसे ही शहर के अनेक गणमान्य ने सिख समाज को बधाई और शुभकामनाएं दी. उसी प्रकार लंगर व अन्य सेवा में भी शहर के मान्यवरों ने प्रसन्नता से भाग लिया.





