पंचनामा करने गए पुलिस को कार की टक्कर

नागपुर/दि.24– पारशिवनी थाना मेें कार्यरत पुलिसकर्मी की दुर्घटना के पंचनामा हेतु जाते समय कार की जोरदार टक्कर लगकर मृत्यु हो जाने का समाचार मिला हैं. इस हादसे में 7 अन्य लोग जख्मी हुए हैं. यह घटना बुधवार को नयाकुंड परिसर की सूतगिरणी के पास हुई. मृत कर्मचारी का नाम जयंत विष्णु शेरेकर (42) कामठी बताया गया हैं. हादसे में घायल पुलिस कर्मियों में चंद्रप्रकाश टेकाडे (32), अमोल कनोजे (30), विक्रमसिंह भैस (45), आकाश कोलांडे (25), संदीप तिजारे (35), गौरव पणवेलकर (32) और सागर सायरे (38) शामिल हैं. घायलों को नागपुर मेडिल अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. पारशिवनी से आमडी फाटा जा रहे ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. जिसकी सूचना मिलते ही पारशिवनी थाने से जयंत शेरेकर और एक पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुंचे. उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता गौरव पणवेलकर, अमोल कनोजे पुलिस की मदद हेतु आए थे. तभी कार ने इन लोगों को टक्कर मार दी.

 

Back to top button