मोझरी में एक ही वक्त चार घरों में चोरी
पडोसी ने चोरों के प्रयास किये विफल

तिवसा/ दि. 28 – रात के अंधेरे में चोरों का आतंक लगातार बढते जा रहा है. मोझरी में रविवार की दोपहर अज्ञात चोरों ने एक ही वक्त चार घरों पर निशाना साधा. यह घटना दोपहर 2 बजे उजागर हुई. ऐन वक्त पर पडोसी घर वापस लोैटे. जिससे चोरों के प्रयास विफल हो गए.
जानकारी के अनुसार मोझरी निवासी रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह आयोजित होने के कारण सागर कांडलकर, हर्षल खारकर, राजेंद्र श्रीखंडे, राजेंद्र कांडलकर अपने परिवार के साथ विवाह समारोह में शामिल होने गए. यह अवसर देखकर अज्ञात चोरों ने तीन घरों के दरवाजों का तालाकुंडी तोडकर घर में प्रवेश किया. अलमारी का सामान अस्तव्यस्त फेंककर रकम, गहने खोजने का प्रयास किया. अचानक घर की ओर वापस लौटे पडोसी के कारण चोर वहां से भाग खडे हुए. सौभाग्य से किसी का आर्थिक नुकसान नहीं हुआ. खासबात यह है कि, किसी समारोह का अवसर देखकर दिनदहाडे चोरी करने की घटनाएं मोझरी में बीते एक माह में तीसरी बार हुई है. जिससे लोगों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है. शहर में पुलिस की पेट्रोलिंग बढाई जाए, ऐसी मांग नागरिकों व्दारा की जा रही है.