बाबा रामदेव के खिलाफ सीपी को ज्ञापन
दिव्यांग का प्रमाणपत्र

अमरावती/दि.29– योग गुरु बाबा रामदेव के महिलाओं संंबंधी बयान को आपत्तीजनक बताते हुए शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त को निवेदन दिया गया. निवेदन में कहा गया कि, महिलाओं को लेकर बाबा रामदेव का बयान नारीत्व का अपमान हैं. महिलाओं को लज्जा आएगी, ऐसा वक्तव्य हैं. कांग्रेस ने अमरावती की सीपी से इस बारे में उचित कार्रवाई का आग्रह किया. निवेदन देते समय प्रदेश सचिव डॉ. सुजाता झाडे, आशा अघम, योगिता गिरासे, उघडे, शिल्पा राउत, शीतल देशमुख, जयश्री भानखडे, शोभा शिंदे और शहर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष अतुल कालबांडे भी उपस्थित थे.





