सावरखेडा रोड शीघ्र बनाएं, अन्यथा आंदोलन
भीम ब्रिगेड का लोनिवि को निवेदन

अमरावती-/दि.30 भीम ब्रिगेड ने भातकुली अंतर्गत वलगांव-कुंड रोड के सावरखेडा ग्राम की सडक के जल्द निर्माण की मांग आज लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निवेदन देकर की. ब्रिगेड ने शीघ्र काम शुरु न होने पर तीव्र आंदोलन की भी चेतावनी दी हैं. इस समय राजेश वानखडे, विक्रम तसरे, प्रवीण मोहोड, नितिन काले, सुशील चोरपगार, सतीश दुर्योधन, विजय मोहोड, अंकुश आठवले, प्रवीण तायडे, अमर खंडारे, अतुल तायडे, अमोल तंतरपाले, राहुल तायडे, आकाश तायडे, दीपक जोंधले, अतुल तंतरपाले, रोहन तायडे, अविनाश मोहोड, सागर मोहोड आदि अनेक उपस्थित थे.
महिला का बीच सडक प्रसव
निवेदन में भीम ब्रिगेड ने दावा किया कि, गांव की लगभग 1200 की आबादी हैं. मगर उसका 3 किमी का मार्ग बेहद खराब हो गया हैं. गांव में आने-जाने में दिक्कत हुई हैं. सडक खराब होने के कारण एक महिला का बीच सडक में प्रसव हो गया था. ऐसे ही कई बार खराब रोड के कारण कुछ रुग्ण रास्ते में ही चल बसे.





