शिक्षक ने की छात्रा के साथ छेडखानी

धारणी पंचायत समिति के एक स्कूल की घटना

* शिरजगांव कसबा में रहने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
धारणी/ दि. 6– धारणी के पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले एक जिला परिषद के स्कूल में शिरजगांव कसबा के शिक्षक प्रशांत सोनार ने कक्षा 7 वीं में पढने वाली छात्रा को जातिवाचक गालियां देते हुए उसके साथ अश्लिल छेडखानी की. इस मामले में धारणी पुलिस ने उस शिक्षक को गिरफ्तार किया है.
प्रशांत चक्रधर सोनार (48, शिरजगांव कसबा, तहसील चांदूर बाजार) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी शिक्षक का नाम है. शिक्षक प्रशांत धारणी पंचायत समिति के एक स्कूल में पिछले तीन वर्षों से कार्यरत है. उसने कल सोमवार की दोपहर 12 बजे एक छात्रा को मुख्याध्यापक कार्यालय से टाचनी लेकर आने का कहा. छात्रा ने उसका आदेश मानते हुए कार्यालय से टाचनी लाने के लिए गई. इस दौरान शिक्षक उसके पीछे गया. वहां खडे होकर उसने छात्रा को जातिवाचक गालिया दी और छेडखानी की. तब छात्रा चिखपुकार कर रोते हुए घर गई. उसने माता-पिता को घटना की जानकारी दी. उन्होंने तत्काल पुलिस थाने जाकर शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ छेडखानी करने पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button