जमजम मोबाइल शॉप में चोरी

टॉमी से शटर तोडकर दुकान में प्रवेश किया

सीसीटीवी कैमेरे में कैद हुआ चोर
अमरावती-/ दि.9  नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के पठान चौक परिसर स्थित जमजम मोबाइल शॉप के शटर का ताला टॉमी से तोडकर दुकान में प्रवेश किया. परंतु दुकान में रखे अन्य मोबाइल सुरक्षित रखे थे. इस वजह से वह केवल तीन ही मोबाइल चोरी करने में सफलता पायी. यह पूरा माजरा सीसीटीवी कैमेरे में कैद हो गया. पुलिस ने चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
जमजम मोबाइल शॉप के संचालक आफताब खान (नागपुरी गेट) ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार कल दिनभर का व्यवसाय करने के बाद रात 10 बजे दुकान के शटर में ताला लगाकर घर चला गया. इस दौरान रात 4.30 बजे के दौरान अज्ञात चोर ने टॉमी के सहारे दुकान के शटर का ताला तोडा और दुकान में प्रवेश किया. दुकान में कई बडी कंपनियों के महंगे मोबाइल भी रखे थे, मगर वे सुरक्षित लॉक होने के कारण चोर उन्हें नहीं चुरा पाया. उसके हात केवल ओप्पो कंपनी के तीन मोबाइल हाथ लगे. चोरी का घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमेरे में कैद हो गया. परंतु चोर के चेहरे पर कपडा बंधा हुआ था. फूटेज में उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दिया. सुबह आफताब जब दुकान खोलने पहुंचा तब उसे दुकान में चोरी होने की बात समझ आयी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए सीसीटीवी फूटेज कब्जे में लिए. उस चोर के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.

Back to top button