महाराष्ट्रमुख्य समाचार

लावणी सम्राज्ञी सुलोचना चव्हाण का निधन

कोल्हापुर./दि.10- 60 वर्षो से अधिक समय तक अपने गायन से रसिकों के दिलों पर राज करनेवाली लावणी सम्राज्ञी सुलोचना चव्हाण (92) का आज निधन हो गया. ‘सोळावा वरीस धोक्याचं…, उसाला लागला कोल्हा…., आंबा आलाय पाडला, पावणा पुण्याचा आला गं…’ जैसी सैकडों लावणी अजरामर कर देने वाली संगीत क्षेत्र की बुलंद आवाज आज सदा के लिए मौन हो गई. भारत सरकार ने कुछ माह पहले उन्हें पद्मश्री से नवाजा था. कुछ माह से वे नासाज थी. उन्हें व्हीलचेअर से लाया गया था. उसी प्रकार घर में ही गिर जाने से उनकी कमर की हड्डी टूट गई. शस्त्रक्रिया करने पर भी सकारात्मक प्रतिसाद नहीं मिला. जब से वह एक ही जगह थी. उनकी स्मृति भी कमजोर हो गई थी. कुछ दिनों से तबीयत चिंताजनक हो गई थी. गिरगांव स्थित घर पर उनके निधन की जानकारी बेटे विजय चव्हाण ने दी.

Back to top button