बस चालक व वाहक को महिला ने पीटा

कपडे भी फाडे, घटना सीसीटीवी में कैद

अमरावती/ दि.10– दर्यापुर शहर में एक महिला ने बस चालक व वाहक को लात घुसों से पीटा. इतना ही नहीं तो बस चालक के कपडे भी फाड डाले. यह घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई है. महिला की कार को धक्का लगने के कारण महिला ने आक्रमक रूप धारण किया था.
मिली जानकारी के अनुसार दर्यापुर शहर से महिला अपनी कार से जा रही थी. इस दौरान एस टी बस चालक ने बस लापरवाही पूर्वक चलाई जिससे महिला की कार को धक्का लगा. इस वजह से कार में कुछ खरोचे भी आयी. मामूली नुकसान हुआ. इस बात से गुस्से में आकर महिला ने कार आगे बढाते हुए बस रोकी और सीधे बस में चढकर बस चालक और वाहक को लात घूसों से पीटना शुरू किया. इस दौरान महिला ने बस चालक के कपडे तक फाड डाले. यह घटनाक्रम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. महिला वाहक ने दर्यापुर पुलिस थाने में उस महिला के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

 

Back to top button