सुफिया नगर में हुई आप की मिटींग

अमरावती/दि.14 – स्थानीय भाजीबाजार झोन में आने वाले सुफिया नगर नं. 1 में आम आदमी पार्टी के नवसारी प्रभाग अध्यक्ष नईम शेख ने पार्टी की मिटींग रखी थी. पार्टी के विदर्भ संगठन मंत्री नितिन गवली की उपस्थिति में आयोजित मिटींग के दौरान क्षेत्र के कई नागरिकों ने आम आदमी पार्टी में प्रवेश लिया. इस मिटींग में पार्टी के अमरावती महानगर सचिव डॉ. पंकज कावरे, युवा संयोजक, नागेश लोणारे, सहसंयोजक इंजि. सुभाष गोहत्रे, सहसंयोजक प्रवीण काकड आदि सहित अनेकों लोग उपस्थित थे.

Back to top button