मृत नादो के रिश्तेदार व दोस्तों पर अपराध दर्ज
पुलिस थाने में घुसकर हमले का प्रयास किया था

अमरावती/ दि.16– रोहित उर्फ नादो भोंगाले की अंत्ययात्रा के दौरान नादो की हत्या करने वालों पर राजापेठ पुलिस थाने में घुसकर हमला करने का प्रयास किया गया. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने महिला समेत छह लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. नादो के नामजद किये गए रिश्तेदार व दोस्तों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया पुलिस ने शुुरु की है.
एक महिला, गणेश ढोके, गणेश अंभोरे, प्रज्वल नाईक, सागर खोब्रागडे, सिध्दार्थ येनू इन हमलावरों के खिलाफ राजापेठ पुलिस ने अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरु की है. बेनोडा में रहने वाले रोहित उर्फ नादो भोंगाले पर चार युवकों ने सपासप चाकू से वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने गई नादो की बहन पर भी चाकू से घायल कर दिया था. नादो पर निजी अस्पताल में और उसकी बहन पर पीडीएमसी में इलाज शुरु था. इस दौरान मंगलवार की दोपहर नादो की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई. बुधवार की सुबह नादो की लाश का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद नादो की अंत्ययात्रा हिंदु स्मशान भूमि के लिए राजापेठ पुलिस थाने के सामने से ले जायी जा रही थी. नादो के हत्यारे राजापेठ पुलिस थाने के लॉकअप में रखे गए. इसपर अंत्ययात्रा में शामिल नादो के रिश्तेदार व दोस्तों ने गुस्से में आकर लॉकअप में रहने वाले हत्यारोपियों पर हमला करने के लिए राजापेठ पुलिस थाने में घुसकर हंगामा मचाया था. यह देखकर भीड पर काबु पाने के लिए पुलिस ने हल्की लाठीचार्ज की थी. जिसके कारण बडी अनहोनी टली. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए राजापेठ पुलिस थाने में घुसकर हमले का प्रयास करने वाले एक महिला, गणेश ढोके, गणेश अंभोरे, प्रज्वल नाईक, सागर खोब्रागडे, सिध्दार्थ येनू इन हमलावरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरु की है.





