क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट को तडके 5 बजे तक शुरु रहेंगी शराब की दुकानें

मुंबई/दि.23- नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा क्रिसमस जैसे पर्व के समय शराब पीने वालों की संख्या व प्रमाण में अच्छा खास इजाफा हो जाता है, ऐसे में शराब पीने के शौकिनों के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्ण लिया है. जिसके मुताबिक क्रिसमस व नववर्ष की पूर्व संध्या के मौके पर राज्य में तडके 5 बजे तक शराब की विक्री शुरु रहेगी.
इस संदर्भ में राज्य आबकारी शुल्क विभाग व्दारा की गई घोषणा के मुताबिक 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर इन तीनों दिन शराब की दुकाने अगले दिन तडके 5 बजे तक शुरु रहेंगी. यानी पूरी रात शराब विक्री और पीने पिलाने का दौर चलता रहेगा. उल्लेखनीय है कि, सामान्य तौर पर शराब की दुकानों को रोजाना रात 11 बजे तक खुले रखने की ही अनुमति होती है.

Back to top button