स्नातकों की समस्याओं को भी अधिवेशन में दें स्थान
श्याम प्रजापति ने मुख्यमंत्री से की मांग

अमरावती / दि.२६- विदर्भ की समस्या हल हो, विदर्भ को न्याय मिलें इसके लिए नागपुर करार नुसार नागपुर में शीतकालीन अधिवेशन लिया जाता है. लेकिन इस अधिवेशन से विदर्भ में बाहर होगा, ऐसी टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के पदवीधर सेल के अध्यक्ष श्याम प्रजापति ने स्नातकों की समस्याओं को अधिवेशन में स्थान देने की मांग मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस से की है. दिशा सालीयन प्रकरण, फोन टॅपींग प्रकरण, रश्मी शुक्ला प्रकरण, पुजा चव्हाण प्रकरण इन विषयों पर अधिवेशन के पहले सप्ताह में चर्चा की गई, किंतु बेरोजगारी सहित विविध समस्याओं के कारण पश्चिम विदर्भ के अमरावती, अकोला, यवतमाल, वाशिम, बुलडाणा जिले के पदवीधर जूझ रहे है. दिव्यांग कल्याण मंत्रालय की तर्ज पर पदवीधऱ मंत्रालय स्थापित करना, पुरानी पेंशन योजना तत्काल लागू करें, स्नातकों को जब तक रोजगार नहीं मिलता तक उन्हें निर्वाह भत्ता देने की सहित अन्य सुविधा दी जाए, आदि मांगे श्याम प्रजापति ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से की है.