सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी मिले आयजी व पुलिस आयुक्त से
पुलिस कर्मचारी की समस्याओं पर की चर्चा

अमरावती/ दि. 26- सेवानिवृत्त डीवाय एसपी शेख सुलतान के नेतृत्व में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी असोसिएशन ने आयजी जयंत नाइकनवरे व पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से मुलाकात की. असोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस में काम कर रहे कर्मचारियों की समस्या के बारे में चर्चा की. साथ ही कानून व सुव्यवस्था के बारे में भी चर्चा की. आयजी जयंत नाइकनवरे व पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने सकारात्मक उत्तर दिया. रिटायर्ड पुलिस अधिकारी व कर्मचारी असोसिएशन द्बारा आयजी व पुलिस आयुक्त का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस वक्त एड. शेख सुलतान, सेवानिवृत्त उपाधीक्षक राजेन्द्र मनोहरे, सेवानिवृत्त पीआय अनिल किनगे, पंजाब वंजारी, दिलीप चव्हाण, साहलफडे, आगोले, मानकर, बोबडे आदि उपस्थित थे.





