जिले के पांच निरीक्षकों के तबादलें

अमरावती/दि.27- ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने जिले के पांच निरीक्षकों के तबादले किए है. इस संबंध में आदेश उन्होंने जारी कर संबंधित अधिकारियों को कार्यमुक्त होकर तबादला स्थल पर पदभार संभालने के निर्देश दिए है.
जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने दत्तापुर के थानेदार श्याम वानखडे का तबादला नियंत्रण कक्ष किया गया है. उनके स्थान पर विशेष शाखा के निरीक्षक हेमंत विश्वासराव ठाकरे को भेजा गया है. इसी तरह अचलपुर के निरीक्षक अवतारसिंग चव्हाण, ग्रामीण ट्रैफिक शाखा के गोपाल उंबरकर और मोर्शी की थानेदार श्रीराम लांबाडे को उसी स्थान का प्रभार सौंपा गया है.

* निरीक्षक गरुड का तबादला बुलढाणा
अमरावती ग्रामीण में कार्यरत पुलिस निरीक्षक माधवराव गरुड का तबादला विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाइकनवरे ने बुलढाणा किया है. इसी तरह वाशिम के निरीक्षक किरण वानखडे का स्थानांतरण अमरावती ग्रामीण और वाशिम के सारंगधर नवलकार को बुलढाणा भेजा गया है.

Back to top button