पांच मंजिला इमारत ढही
४७ लोग फंसने की आशंका

रायगड/दि.२४– महाड तहसील के सालीवाडा नाका स्थित हापुस तालाब के पास पांच मंजिला इमारत (Five storey building ) ढहने की घटना सोमवार की शाम सामने आयी है. इस ढह चुकी इमारत के मलबे में ४७ लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार महाड शहर के काजलपुरा परिसर में आवासीय पांच मंजिला इमारत है. यह इमारत ताश के पत्तों के समान ढह गयी. इस हादसे में कितने लोग घायल हुए है यह अब तक पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर नागरिकों की भीड़ जमा होने के बाद बचाव कार्य चल रहा है. ढह चुकी इमारत के मिट्टी का मलबा हटाने का काम चल रहा है. खबर लिखे जाने तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मलबे में कितने लोग दबे है.





