महापुरुषों पर विवादित बयान नहीं
अजीत पवार का कहना

मुंबई /दि.4- महापुरुषों के बारे में विवादास्पद बयान राज्यपाल ने किया, मंत्रियों ने किया, भाजपा के प्रवक्ता ने किया. मैेंने कभी विवादास्पद बयान नहीं किया. मैं अपने वक्तव्य पर आज भी कायम हूं. इस तरह की बात विपक्ष नेता अजीत पवार ने आज कही. पवार ने कहा कि, शरद पवार हमारे सबसे बडे नेता है. उनके अभिमत से वे सहमत रहेंगे. छत्रपति संभाजी महाराज स्वराज्य रक्षक है. पवार ने अपने अंदाज में विरोधियों को जवाब दिया. बता दें कि पवार के विधानसभा में दिए गए बयान के खिलाफ अब भाजपा ने पूरे प्रदेश में जगह-जगह आंदोलन किए.
अजीत पवार ने कहा कि, संभाजी महाराज के शौर्य के बारे में दुमत नहीं. उन्होंने महाराज के बारे में कोई अपशब्द नहीं कहा जिससे कोई अपराध नहीं किया. विरोधियों को मेरा त्यागपत्र मांगने की बजाए जिन्होंने महापुरुषों का अपमान किया है, उनके बारे में आंदोलन करने वालों को जिन्होंने महापुरुषों का अपमान किया उनके बारे मेें अपनी राय बताए. महापुरुषों का अपमान करने वाले भाजपा नेताओं पर कब कार्रवाई हो रही है यह सवाल भी उन्होंने दागा.