बडी नालीनुमा गड्डे में एसटी पलटी, 2 घायल

धामणगांव-यवतमाल रोड के करलगांव घाट की दुर्घटना

* तेज गति से जा रहे ट्रक को बचाने का किया था प्रयास
* बस में छोटे बच्चे, महिलाओं समेत 40 यात्री बैठे थे
धामणगांव रेल्वे/दि.5 – यवतमाल से धामणगांव की ओर जा रही एसटी बस करलगांव के घाट में मंगलवार की दोपहर 2 बजे सडक किनारे बडी नालीनुमा गड्डे में पलटी खा गई. इस दुर्घटना में वाहक समेत दो लोग मामूली रुप से घायल हुए. विपरित दिशा से तेज गति के साथ आ रहे ट्रक को बचाने के प्रयास में बस सडक किनारे गहरे गड्डे में जाकर पलटी खा गई. इस बस में छोटे बच्चे, महिला समेत 40 यात्री सफर कर रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार यवतमाल से धामणगांव की ओर जाने वाली एसटी बस क्रमांक एमएच 40/वाय-5569 दोपहर 2 बजे यवतमाल की ओर से करलगांव घाट से गुजरते समय अचानक मोड के पास सामने से तेज गति के साथ एक ट्रक आया उसे बचाने के चक्कर में एसटी बस चालक ने बस रास्ते की एक ओर ली. कंडेक्टर साइड का भाग रास्ते के किनारे गहरे नाली में उतर गया. जिसके कारण बस गहरी नालीनुमा गड्डे में पलटी खा गई. इस हादसे में बस चालक आशीष साखरे ने बडी सावधानी से बस निकाली. जिसके कारण जनहानी टली. बस में 40 यात्री सफर कर रहे थे. ऐसा उपस्थित यात्री ने बताया. दुर्घटना होते ही यात्रियों ने सहायता करते हुए अन्य लोगों को बस के बाहर निकाला. बस में सवार वाहक व एक यात्री मामूली रुप से घायल हुआ है.

Back to top button