विद्यापीठ कर्मचारी चुनाव में समता पैनल की जीत
पाचवीं बार अध्यक्ष बने अजय देशमुख

अमरावती/दि.16- संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के रविवार को हुए त्रैवार्षिक चुनाव में समता पैनल के 13 में से 2 उम्मीदवारों की जीत हुई. लगातार पांचवी बार अध्यक्ष पद प्राप्त करने का बहुमान अजय देशमुख ने हासिल किया. वहीं संत गाड़गेबाबा पैनल के विजय तुपट सहसचिव के रुप में चुनकर आयेहैं.
विद्यापीठ कर्मचारी शिक्षकेत्तर संघ के चुनाव में परंपरागत समता पैनल विरुद्ध संत गाड़गेबाबा पैनल में मुकाबला हुआ. इस चुनाव निमित्त कुल 304 मतदाता सूची घोषित की गई थी. जिनमें से रविवार की सुबह 9 से दोपहर 1 बजे दरमियान हुए चुनाव में 298 मतदाताओं ने मतदान किया. दोपहर 2 बजे मतगणना की शुरुआत हुई. परिणाम पश्चात समता पैनल ने बाजी मारी. अजय देशमुख का नेतृत्व पुनः कर्मचारियों ने स्वीकारा.
इस समय ढोल-ताशे के गजर, गुलाल उड़ाकर विजयी उम्मीदवारों का समता पैनल के नेता, कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया. विजयी उम्मीदवारों में अजय देशमुख अध्यक्ष, नरेन्द्र खैरे, सतीश लोखंडे उपाध्यक्ष, नरेन्द्र घाटोल महासचिव, प्रेम मंडपे, विजय तुपट सहसचिव, विजय चवरे कोषाध्यक्ष व सदस्य पद पर प्रशांत देशमुख, किरण भोरे, शशीभूषण हुसे, निनाद देशपांडे, रामभाऊ बुगल, पंकज ठाकूर का समावेश है.





