मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

अमरावती – गाडगे नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पिछले कई दिनों से मारपीट के अपराध में लिप्त आरोपी इरफान खान उर्फ सद्दाम बिस्मिला खां (२४, आझाद नगर) यह शहर के चिअर्स बार के पास घुम रहा है, इसपर पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया. सिटी कोतवाली पुलिस थाने से वह तीन अपराधों में फरार था.यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त यशवंत सोलंके के आदेश पर थानेदार मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में पुलिस हेडकाँस्टेबल बबलू येवतीकर, रणजीत गावंडे, जहीर शेख, राज देविकर के टीम ने की.





