धामक के परिवार को मिला पीएम जीवनज्योति योजना का लाभ

नांदगांव खंडेश्वर /दि. ३१- धामक के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में हरिश्चंद्र पवार ने प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना का ३३० रुपए का जीवन बीमा करवाया था. उनके परिवार को उनकी मृत्यु के बाद दो लाख रुपए का बीमा का लाभ मिला है. धामक शाखा के पवार परिवार के खाते में दो लाा रुपए जमा किए गए. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में ३३० रुपए में नैसर्गिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को मृत्य के बाद दो मिलते है. तथा इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक शाखा धामक द्वारा बडे़ पैमाने पर कैम्प लगकार इस बीमा संबंध में जनजागृति की जाने से इसका फायदा धामक के हरिश्चंद्र पवार ने उनकी शाखा में बीमा करवाया था. हरिश्चंद्र पवार की बीमारी के चलते मृत्यु होने पर उनके परिवार को इस बीमा पुनर्भुगतान से फायदा हुआ है. आर्थिक स्थिति कमजोर रहनेवाले इस मृतक हरिश्चंद्र की पत्नी के खाते में दो लाख रुपए भारतीय स्टेट बैंक की शाखा धामक द्वारा उनकी उपस्थिति में जमा कराए गए. इस समय मृतक हरिश्चंद्र की पत्नी कल्पना पवार, बेटा और बेटी सहित शाखा प्रबंधक विठ्ठल वैरागडे, कैशियर ओमप्रकाश टेकाडे, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राहुल इंगोले, संगणक चालक पवन गिरूलकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button