वालकी तालाब में युवक ने लगाई छलांग
पिछले कुछ दिनों से पढाई की चिंता में था

अमरावती/ दि.31 – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के वालकी तालाब में पार्वती नगर निवासी जागृत सरबरे ने कुदकर आत्महत्या कर ली. वह पिछले कुछ दिनों से पढाई की चिंता में वह डिप्रेशन में चला गया था. पुलिस ने सूचना मिलते ही तैराकों की सहायता से जागृत की लाश बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की है. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.
जागृत शिवकुमार सरबरे (25, पार्वती नगर, अमरावती) यह आत्महत्या करने वाले युवक का नाम है. मृतक के मामा मसानगंज निवासी शैलेश साहू ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि, उनकी बहन दिग्रस में रहती थी. पिछले दो माह पूर्व अमरावती के पार्वती नगर में बनाए नए घर में रहने आयी थी. उन्हें तीन बेटी के अलावा एक बेटा जागृत था. पिछले कुछ दिनों से वह पढाई की चिंता में रहता था. वह डिप्रेशन में चला गया था. इस वजह से उसका डॉक्टर के पास इलाज शुरु था. कल 30 जनवरी के दिन जागृत उसके पिता को छोडने के लिए बस स्टैंड गया. वहां से कम्प्यूटर क्लास जाने की बात कहकर गया और वापस ही नहीं लौटा. शिकायतकर्ता के बडे भाई अजय साहु ने फोन कर बताया कि, वालकी तालाब में जागृत की लाश मिली है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.





