अदानी के बेटे की नियुक्ति को लेकर विवाद
ठाकरे गुट वाली शिवसेना ने किया विरोध

मुंबई./दि.7 – वर्ष 2017 तक भारत की अर्थव्यवस्था को 5 लाख करोड डॉलर तक ले जाने में महाराष्ट्र राज्य की भूमिका निर्णायक साबित होगी. जिसके लिए महाराष्ट्र राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 लाख करोड डॉलर वाली बनाने का लक्ष्य साध्य करने हेतु शिंदे-फडणवीस सरकार द्बारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे है. जिसके लिए सरकार ने आर्थिक सलाहकार परिषद नामक स्वतंत्र संस्था स्थापित कर उसमें विविध उद्योगपतियों को स्थान दिया है. जिनमें ख्यातनाम उद्योगपति गौतम अदानी के बेटे करन अदानी का भी समावेश है. लेकिन इसे लेकर उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना बेहद आक्रमक हो गई है और ठाकरे गुट के विधायक अंबादास दानवे ने इसे लेकर राज्य सरकार को जमकर आडे हाथ लिया है. साथ ही तंज कसते हुए यह भी कहा कि, अदानी के लिए सरकार चलाने की बजाय पूरी सरकार ही अदानी के कब्जे में दे दी जाए.