बिजली 37 प्रतिशत होगी महंगी, ग्राहकों ने आपत्ति जताई क्या?
ग्राहकों में भारी निराशा

* घाटा निकालने की महावितरण की योजना
अमरावती/दि.8– महावितरण व्दारा घाटा निकालने के लिए महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग के पास दाखिल याचिका में आगामी 2 वर्ष में बिजली के दाम में बढोतरी करने का प्रस्ताव रखा है. इस कारण करीबन 37 प्रतिशत से बिजली महंगी होगी, ऐसी जानकारी है. इस बाबत महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग ने नागरिकों से आपत्ति मंगवाई है. 6 वर्ष का राजस्व निकालने के लिए वर्ष 2023-24 और वर्ष 2024-25 इन दो वित्तिय वर्ष में हर वर्ष क्रमश: 14 प्रतिशत और 11 प्रतिशत औसतन दरवृद्धि प्रस्तावित है.
आयोग ने याचिका स्वीकार करते हुए नागरिकों से आपत्ति व सूचना मांगी है. इसके लिए 15 फरवरी तक डेडलाइन निश्चित की गई है. लेकिन अनेको ने आपत्ति दर्ज न की रहने की जानकारी महावितरण कंपनी की दरवृद्धि का प्रस्ताव रहने से इसके विरोध में निराशा दिखाई दे रही है. अनेक ग्राहकों का कोरोनाकाल में रोजगार गया है. ऐसी परिस्थिति में रोजगार चलाना कठिन हो गया है. नागरिक दरवृद्धि के विरोध में घर बैठे आयोग के सामने ऑनलाइन आपत्ति व शिकायत दर्ज कर सकते है. जनसुनवाई भी ऑनलाइन प्रस्तावित की गई है. आपत्ति दर्ज करने वालो को उसकी एक प्रति महावितरण को भी देनी पडेगी.
* कैसी रहेगी दरवृद्धि?
युनिट संख्या वर्तमान दर वर्ष 2023-24 वर्ष 2024-25
0 से 100 युनिट 3.36 4.50 5.10
101 से 300 7.34 10.00 11.50
301 से 500 10.37 14.30 16.30
501 से अधिक 19.86 16.30 18.70





