लायन्स क्लब ने लक्ष्मीकांत राठी का किया सत्कार
अभा मनासोपचार परिषद अध्यक्ष बने, दी बधाई

अमरावती/ दि.11 – लायन्स क्लब ऑफ अमरावती परिवार की ओर से लायन्स इंटरनेशनल के पूर्व प्रांतपाल मनो चिकित्सक डॉ. लक्ष्मीकांत राठी को सम्मानित किया गया. अखिल भारतीय मानसोपचार परिषद के अध्यक्ष पद पर सर्व सहमति से उनका चयन किया गया.
इस समय लायन्स इंद्रपुरी के पूर्व अध्यक्ष विलास साखरे ने डॉ. राठी को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर सत्कार करते हुए शुभकामनाएं दी. इस समय लायन्स इंद्रपुरी के वर्तमान अध्यक्ष एड. प्रशांत देशमुख, दिनेश अग्रवाल, एड. रतन शर्मा, राज किंगरानी, डॉ. रामदेव सिकची, लायन्स प्राईड के अध्यक्ष प्राचार्य राजेश चंदनपाट, लायन्स अमरावती के सचिव हरप्रितसिंग सलूजा, अजय लहाणे, लायन्स रियल के अध्यक्ष प्रकाश अवतरामानी, हरिश उदासी, निलेश मुंदावने आदि उपस्थित थे.





