फूलों की रंगोली और वर्षा से
उपविजेता शिव ठाकरे का स्वागत

* बिग बॉस-16
अमरावती/दि.15- बिग बॉस-16 के उपविजेता अमरावती के अपने बहुगुणी कलाकार शिव ठाकरे का मंंगलवार को यहां पहुंचने पर प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया. उनकी अगवानी में भव्य रंगोली के साथ फूलों की वृष्टि की गई. शिव ठाकरे के अनोखे अंदाज में स्वागत, इस्तकबाल के वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं. जिसमें उनके चाहने वाले एवं परिवारजन बडे प्रसंन्न नजर आ रहे हैं. शिव भी खुश दिखाई दे रहे हैं. उल्लेखनीय है कि ठाकरे परिवार में शिव के माता-पिता और बहन डॉ. मनीषा एवं बहनोई सूरज ढोरे का समावेश हैं. यह भी गौरतलब है कि गत रविवार को हुए बिग बॉस-16 के फिनाले में एमसी स्टैंन विजेता रहे. हांलाकि अधिकांश दर्शकों को शिव अथवा प्रियंका चौधरी के ट्रॉफी जितने की उम्मीद थी. अंतिम दौर में पूरा खेल एक अलग दिशा में चला गया. अब बिग बॉस के स्पर्धक नई दिशा में बढ रहे हैं. शिव ठाकरे अपने प्रशंसकों को अब खतरों के खिलाडी-13 में नजर आएगा. जिसके लिए प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी ने शिव ठाकरे को खुला ऑफर दिया. जिसके बाद नए शो का प्रोमो भी जारी हुआ हैं.





