परीक्षार्थियों को 10 मिनट अधिक

10-12 एक्जाम

अमरावती/दि.15– छप्ते-छप्ते मिली खबर के अनुसार राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12वींं के विद्यार्थियों को राहत देते हुए 10 मिनट का अधिक समय पर्चा छुडाने और उसका अंतिम अवलोकन करने देने की घोषणा की है. प्रदेश में 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरु हो रही है. जबकि 10वीं के इम्तहान का 2 मार्च से शुरु होंगे. बोर्ड ने सूचित किया कि सभी पर्चो के लिए 10 मिनट बढाए गए है. टाइमटेबल में बदलाव कर दिया गया है. इसे अभिभावकों की एक बडी डिमांड बोर्ड व्दारा मान्य कर लेने का दावा किया जा रहा है.

Back to top button