आतिश कुबडे की लाश मिली छत्री तालाब से
18 फरवरी से था लापता

अमरावती/दि.20 – विगत 18 फरवरी से आतिश विलास कुबडे नामक 25 वर्षीय युवक अपने घर से लापता था. जिसकी कुबडे परिवार सहित स्थानीय पुलिस द्बारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. वहीं आज 20 फरवरी को आतिश कुबडे की लाश छत्री तालाब से बरामद हुई. इसकी जानकारी मिलते ही कुबडे परिवार में शोक की लहर फैल गई. वहीं पुलिस ने पंचनामा करते हुए आतिश के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. साथ ही आकस्मित मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.