बाघ ने किया किसान का शिकार

आज सुबह धांडी खेत परिसर में मिली आधी लाश

वर्धा/ दि.1 – कल मंगलवार की सुबह खेत में गए किसान घर वापस नहीं लौटा. इसपर परिवार समेत पडोसियों ने खोज की. आज सुबह आधी खाई हुई अवस्था में लाश दिखाई दी. किसान वामन मडावी पर हमला कर बाघ व्दारा शिकार किये जाने की घटना धाडी खेत परिसर में उजागर हुई. उससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है.
कल 28 फरवरी की सुबह 8 बजे आष्टी तहसील के धाडी निवासी 52 वर्षीय वामन मडावी खेत गए. रात हो गई फिर भी घर वापस नहीं लौटे, तब उनका पुत्र और गांववासी ऐसे 20 से 25 लोगों ने रातभर खेत परिसर में खोज की, मगर कई पता नहीं चला. आज बुधवार की सुबह शेर ने आधी खाई हुई लाश दिखाई दी. बाघ के हमले में मौत हुई होगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. खबर मिलते ही वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा, घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.

Back to top button