एनआईए के निशाने पर भी था ड्रग्ज तस्कर शोएब

नुपूर शर्मा मामले में मोबाइल शॉपी के संचालक को धमकाया था

* एनआईए व क्राइम ब्रॉन्च ने कई बार जारी की थी पेश होने नोटिस
* अंतत: एमडी ड्रग्ज तस्करी में चढा क्राइम ब्रॉन्च के हत्थे
अमरावती/दि.3 – गत रोज शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा ने नांदगांव पेठ रोड स्थित एक होटल पर दबीश डालकर तीन आरोपियों को 300 ग्राम एमडी ड्रग्ज के साथ गिरफ्तार किया था. इन तीन आरोपियों में स्थानीय हाथीपुरा निवासी शोएब अहमद शेख हसन नामक ड्रग्ज तस्कर का भी समावेश था. जिसके बारे में अब यह जानकारी निकलकर सामने आयी है कि, गत वर्ष जून माह में जब नुपूर शर्मा मामले को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ था. तब इसी शोएब अहमद ने अमरावती शहर स्थित एक मोबाइल शॉपी के संचालक को सोशल मीडिया पर नुपूर शर्मा का समर्थन करने के चलते फोन कॉल करते हुए धमकाया था. ऐसे में इसी बात को लेकर घटित हुए उमेश कोल्हे हत्याकांड के बाद मामले की जांच कर रही एनआईए ने शोएब अहमद को पूछताछ व बयान दर्ज करने को अपने सामने हाजिर होने की नोटिस जारी की थी. लेकिन शोएब अहमद कभी भी एनआईए के सामने हाजिर नहीं हुए. ऐसे में स्थानीय अपराध शाखा पुलिस द्बारा भी इसकी तलाश की जा रही थी और वह ड्रग्ज तस्करी के मामले में अपराध शाखा पुलिस के हाथ लगा है.
इस संदर्भ में शहर पुलिस के सूत्रों द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक गत रोज एमडी ड्रग्ज तस्करी के मामले को लेकर हिरासत मेंं लिए गए शोएब अहमद तथा उसके दो साथियों को अदालत के आदेश पर पुलिस कस्टडी रिमांड में रखा गया है. साथ ही शोएब के पकडे जाने की खबर एनआईए को भी दे दी गई है. ऐसे में यदि एनआईए द्बारा उसे अपने कब्जे मेें दिए जाने की मांग की जाती है, तो पीसीआर की अवधि खत्म होने के बाद अदालत के आदेश पर आरोपी ट्रान्सफर की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है. लेकिन फिलहाल एनआईए की ओर से ऐसी कोई मांग नहीं आयी है. अत: इस समय इस बारे में आगे क्या होगा, यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता. बहरहाल अब एनआईए द्बारा इस मामले को लेकर क्या कदम उठाया जाता है. इस ओर सभी की निगाहे लगी हुई है.

Back to top button