सावित्री विद्यालय में कचरे की होली

अमरावती/दि.6- मातोश्री सावित्रीबाई फुले और कनिष्ठ महाविद्यालय में प्राचार्य गजाननराव वानखडे की पहल से छात्र-छात्राओं ने कचरे की होली की. छात्र प्रतिनिधि सोहम मोंढे ने नारियल फोडकर सभी विद्यार्थियों को गुलाल का टीका लगाया. प्राचार्य वानखडे ने होली का पूजन किया. फिर कचरे की होली जला दी गई. इस समय प्रा. सुधारक गावंडे, वैशाली चौधरी, मीनक्षी सरोवटकर, सुबोध कराले, मीनाक्षी बनसोड, संजय श्रीखंडे, राजीव वाकोडे, सोपान चोरपगार, शीतल मानेकर, नितिन पिसे, मनोज शिरभाते, बाबुराव चक्रे, शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे.





