कांग्रेस महासचिव माहुरकर का निधन

यवतमाल/ दि.18 – कांग्रेस महासचिव सागर विजय माहुरकर (27)का सोमवार रात सडक हादसे में निधन हो गया. सागर लोहारा बायपास से घर लौटते समय दुर्घटना हुई. वह बुरी तरह घायल हो गए. तत्काल अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें मृत करार दिया. उनके पीछे माता, पिता, पत्नी और डेढ वर्ष की बेटी है.





