अज्ञात वाहन की टक्कर में तेंदूए के बछडे की मौत

भंडारा/ दि.20 – साकोेली से कुछ दूरी पर कल रविवार तडके राष्ट्रीय महामार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर में तेंदूए के बछडे की मौत हो गई. मार्ग पार करते समय यह हादसा हुआ होगा, ऐसा अनुमान लगाया गया. सुबह 6 बजे यह दुर्घटना उजागर हुई. महामार्ग पार कर बछडा उत्तर की ओर से दक्षिण की ओर जा रहा था इस बीच अज्ञात ट्रक ने उसे कुचल दिया. सिर पर से ट्रक का चका गुजर जाने के कारण उस बछडे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. वन विभाग अधिकारियों ने घटना का पंचनामा कर बछडे की लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. वह बछडा करीब 1 वर्ष का होना चाहिए ऐसा अनुमान वन विभाग ने व्यक्त किया.

Back to top button