गोविंदा ग्रुप ने मनाया डॉ. कुलकर्णी का जन्मदिन

अमरावती/दि.20- स्थानीय मनपा के पूर्व स्वीकृत पार्षद तथा सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. प्रणय कुलकर्णी के जन्मदिन पर मांगीलाल प्लॉट गोविंदा गु्रप व्दारा उन्हें जन्मदिवस की भावभीनी शुभकामनाएं देते हुए उनका पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर गोविंदा ग्रुप के आनंद पुरवार, रामेश्वर गग्गड, पराग गुलालकरी, राजेंद्र पारेख, आकाश गग्गड आदि उपस्थित थे.





