नकली नोटों का ‘दिल्ली’ कनेक्शन
वर्धा में हुई थी 50 हजार रुपए की डील

वर्धा /दि.22- विगत दिनों वर्धा शहर में नकली नोटों को चलन में लाने का प्रयास करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से 94 हजार रुपए का दर्शनीय मूल्य रहने वाली 188 नकली नोटें बरामद की थी. इन युवकों ने पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में बताया कि, वे इन नकली नोटों को दिल्ली से लेकर आए है. साथ ही पुलिस को यह भी पता चला है कि, वर्धा से कुछ युवक नकली नोटों की डील करने हेतु सोलापुर जाने वाले थे. ऐसे में पुलिस इस मामले की बेहद सघनतापूर्वक जांच कर रही है.
स्थानीय गोपुरी चौक में वर्धा पुलिस द्बारा की गई कार्रवाई में पवनार निवासी 3 व मदनीगांव निवासी 1 ऐसे कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से 500 रुपए के दर्शनी मूल्य वाले 188 नकली नोटे जब्त की गई थी. जिसके बाद आरोपियों को अदालत में 23 मार्च तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया था. पुलिस द्बारा की गई पूछताछ में चारों आरोपियों ने बताया कि, वे अब तक शहर में पेट्रोल पंप, पानठेले व कई दुकानों में 26 हजार रुपए की नकली नोटे चला चुके है. ऐसे में अब उन नकली नोटों को खोजने की सबसे बडी चुनौति पुलिस के सामने है. वहीं पता यह भी चला है कि, वर्धा के कुछ युवक नकली नोटों की डील करने हेतु सोलापुर भी जाने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस द्बारा की गई कार्रवाई की वजह से उनकी योजना धरी की धरी रह गई है. वहीं वर्धा पुलिस द्बारा अपनी हिरासत में रहने वाले चारों आरोपियों से कडाई के साथ पूछताछ करने के साथ ही उनके संपर्क में रहने वाले लोगों के मोबाइल लोकेशन खंगाले जा रहे है.





