सिपना कॉलेज परिसर में युवक को घोणस सांप ने कांटा
जिला अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

अमरावती/ दि. 23- शहर के सिपना कॉलेज परिसर में एक युवक को घोणस प्रजाति के सांप ने काट लिया. यह घटना कल बुधवार की सुबह 11 बजे घटी. गोकुल साहू (28, विलासनगर) यह सांप ने काट खाए युवक का नाम है. गोकुल की हालत नाजुक है. उसे अमरावती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस पर इलाज जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार गोकुल को सांप पकडने का शोक है. उसने इससे पहले कई बार सांप पकडकर उसे जीवनदान दिया है. कल बुधवार को सिपना महाविद्यालय परिसर में सांप दिखाई दिया. किसी ने गोकुल से संपर्क कर उसे जानकारी दी. जिसकी वजह से वह हमेशा की तरह सांप को पकडने के लिए सिपना कॉलेज परिसर में गया. उस समय कॉलेज प्रांगण में उसे घोणस (वायपर) जाति का सांप दिखाई दिया. गोकुल ने हमेेशा की तरह सांप पकडा, मगर थोडी सी लापरवाही के कारण उसे सांप ने काट लिया. इसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उस पर इलाज जारी है.





