अनिल जयसिंघानी को एमपी पुलिस के कब्जे में देने के अदालत के निर्देश

अमृता फडणवीस ब्लैकमेलिंग प्रकरण

मुंबई./दि.31 – गत कुछ दिन पूर्व फरार बुकी अनिल जयसिंघानी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने कब्जे में लिया था. अब इस आरोपी को मध्यप्रदेश पुलिस के कब्जे में देने के निर्देश मुंबई सत्र न्यायालय ने पुलिस को दिए है.
राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ब्लैकमेल प्रकरण में अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार रहते यह आदेश दिया गया है. मुंबई सत्र न्यायालय व्दारा पुलिस को अनिल जयसिंघानी को मध्यप्रदेश पुलिस के कब्जे में देने के निर्देश दिए है. अनिल जयसिंघानी की जमानत पर सुनवाई पूर्ण होने के बाद मुंबई सत्र न्यायालय ने यह आदेश जारी किए है. लेकिन मुंबई सत्र न्यायालय ने इस प्रकरण का निर्णय रोककर रखा रहने की जानकारी सामने आ रही है.

Back to top button