नाबालिग लडकी पर सामुहिक बलात्कार
एक गिरफ्तार, दो की पुलिस को तलाश

* गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र की
अमरावती/ दि.4 – चाकू का डर बताकर एक नाबालिग लडकी को सुनसान इलाके में ले जाकर उसपर तीन लोगों ने सामुहिक बलात्कार किया. यह सनसनीखेज घटना कल सोमवार 3 अप्रैल को गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में घटी. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
वेदांत गवई (18), विनय, हर्षल यह नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. इसमें से पुलिस ने वेदांत को गिरफ्तार कर लिया है. पीडित 15 वर्षीय लडकी पैदल सहेली को मिलने के लिए जा रही थी. रास्ते में हिंदु स्मशान भूमि के पास वेदांत उसे मिला. उसने चाकू का डर बताते हुए पीडित लडकी को अपने साथ एकांत स्थान पर ले गया. वहां एक दीवार पर विनय व हर्षल बैठे थे. इस समय वेदांत ने पीडित लडकी पर बलात्कार किया. विनय ने अश्लिल वीडियो बनाया कहते हुए लडकी से अनैतिक मांग की. इस बारे में उसके पिता को बताने की धमकी दी. इसके बाद विनय व हर्षल ने भी आबरु लूटी. यह बात किसी से बताई तो लडकी को जान से मारने की धमकी दी. पीडित ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने वेदांत को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.





