भाजपा ने मनाया 44वां स्थापना दिवस पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण
मनपा और लोकसभा पुन: जीतने का प्रण

* नड्डा और मोदी के लाइव संबोधन को सुना
अमरावती/दि.6- भाजपा ने राजापेठ स्थित कार्यालय लक्ष्मण स्मृति की छत पर पार्टी ध्वज फहराकर और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री मोदी के जोशपूर्ण संबोधन सुनकर आज 44वां स्थापना दिवस उत्साह से मनाया. शहर जिलाध्यक्ष किरण पातुरकर के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. उपरांत ध्वज को मानवंदना दी गई. ऐसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा एवं नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन सुने गए. पार्टी को राष्ट्रव्यापी बनाने में त्याग और बलिदान करने वाले कार्यकर्ताओं का आदरपूर्वक स्मरण किया गया. इस समय जिला भाजपा ने मनपा और लोकसभा चुनाव में विजय का प्रण भी किया. पातुरकर के आवाहन मात्र पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बना.
इस समय पूर्व पालकमंत्री, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, प्रणित सोनी, राजेश आंखेगांवकर, हेमंत श्रीवास्तव, सुरेखा लुंगारे, दीपक पोहेकर, प्रवीण वैश्य, अभिषेक राठोड, सदुभाउ पुन्शी, तुलसीभाई सेठिया, रश्मी नावंदर, राम जोशी, मिलिंद बांबल, रविकिरण वाघमारे, राजू मेटे, संजय आठवले, शरद बावनेर, सर्जेराव गलफट, लखन राज, श्रीकांत धानोरकर, भारती गायकवाड, रुपेश दुबे, प्रताप तिडके, कोमल आहूजा, संगीता तोंडे, सुधीर थोरात, देवंगणा लकडे व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.





