अचलपुर में 105 तडीपार

पुलिस ने जारी किए नोटिस

अचलपुर/दि.6- हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा को देखते हुए 105 लोगों को अस्थायी तडीपारी की नोटिस दी गई है. जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की संवेदनशील अचलपुर शहर पर खास निगरानी है.
पुलिस ने तगडा बंदोबस्त रखा है. ऐसे ही ड्रोन कैमरे से भी निगाहबानी होगी. तीन जगह फिक्स पाइंट लगाकर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि, विविध अपराधों में शामिल 105 लोगों को अस्थायी तडीपारी की नोटिस दी गई है. पुलिस ने गौशाला, देवडी, टक्कर चौक, चावलमंडी, फूटी मस्जिद, उपजिला अस्पताल, पुलिस स्टेशन चौक दौरान 52 पुलिस अमलदार, 36 होमगार्ड, 30 आरसीपी, 4 पुलिस अधिकारी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी, थानेदार, डीपी स्कॉट, खुफिया को मुस्तैद किया है. शोभायात्रा के कारण मार्ग यातायात हेतु बंद रहेगा.

Back to top button