रिटायरमेंट की उम्र 60 वर्ष!

सीएम शिंदे अनुकूल, महासंघ का दावा

मुंबई/दि.7 – राज्य के सरकारी कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति आयु 60 वर्ष करने को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अनुकूलता दर्शायी है, ऐसी जानकारी राजपात्रित अधिकारी महासंघ द्बारा दी गई है. महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिंदे के साथ हुई बैठक के संदर्भ में कहा कि, केंद्र सरकार की तरह राज्य में भी सेवा निवृत्ति की आयु 60 वर्ष करने के बारे में सीएम शिंदे के समस्य अभ्यासपूर्ण भूमिका रखी गई. जिसे लेकर सीएम शिंदे ने अनुकूलता दर्शायी. साथ ही राजस्व विभागीय संवर्ग वितरण के अधिनियम से प्रमोशन वाले अधिकारियों को अलग रखने और सेवा निवृत्ति उपदान की मर्यादा को केंद्र की तरह 20 लाख रुपए करने जैसी मांगों को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई.

Back to top button