अतिथि देवो भव: …

अमरावती/ दि12 – शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख के 58 वें स्मृति दिवस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित विधायक परिणय फुके व श्वेता महाले एवं नागपुर के पूर्व महापौर संदीप जोशी का शिवाजी शिक्षा संस्था के कार्यकारी सदस्य हेमंत कालमेघ द्बारा भावपूर्ण स्वागत किया गया. इस अवसर पर राजू सुंदरकर, पप्पू पाटिल व प्रा. स्वप्निल देशमुख भी उपस्थित थे.