राजनीतिक उथल-पुथल, विधानसभा अध्यक्ष जापान से लौटे

मुंबई/दि.18- जापान दौरा अधबीच में छोडकर विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर मुंबई लौट रहे हैं, ऐसी विशेष खबर मिल रही है. जिससे साफ है कि, राज्य में फिर बडा राजनीतिक भूचाल आने वाला है. राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से हो रहा है.
बता दें कि अध्यक्ष नार्वेकर, उपाध्यक्ष नरहरी झिरवल, विधान परिषद की नीलम गोर्‍हे के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल का जापान दौरा गत सप्ताह आरंभ हुआ था. इस बीच अजीत पवार भाजपा के साथ नई सरकार बनाने की बडी संभावना बताई जा रही है. तरह-तरह की चर्चा चल रही है. कोर्ट व्दारा शिवसेना के विद्रोही विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने का निर्णय आने की आशंका में शिंदे के स्थान पर अजीत पवार को मौका मिल सकने का दावा एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने किया है. जिससे कोर्ट के फैसले के पहले ही अजीत पवार के साथ से नई सरकार बनने की जोरदार चर्चा चल रही है.

Back to top button