दर्यापुर, अचलपुर, अमरावती में बारिश
मौसम ने बदली करवट

अमरावती/दि.20-मौसम का मिजाज इस साल काई समझ नहीं पा रहा. आज दोपहर 3 बजे तक कडी धूप का मुकाबला जिले के लोग कर रहे थे. अचानक 3.30 बजे मौसम बदल गया. आसमान मेंं बादल छा गए जिले के अनेक भागों से बेमौसम हल्की से लेकर मध्यम बारिश के समाचार मिल रहे हैं. दर्यापुर और अचलपुर में अचानक मेघ बरसें. शहर और परिसर में भी बूंदाबांदी और कुछ भागों में हल्की वर्षा शुरु हो गई थी.