ईद मिलन समारोह में खोडके दंपति पहुंचे
फ्रेंड्स वेलफेयर सोसायटी का आयोजन

* तनवीर आलम ने किया संपूर्ण कार्यक्रम का नियोजन
अमरावती/दि.1– स्थानीय फ्रेंड्स वेलफेयर सोसयाटी की तरफ से रविवार को वलगांव रोड स्थित शालिमार सभागृह में ईद-ए-मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक सुलभा खोडके व राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने अपनी उपस्थिति देते हुए शीर खुरमे का आनंद लिया. इस अवसर पर एड. प्रशांत देशपांडे व एड. शोएब खान भी उपस्थित थे.
ईद-ए-मिलन समारोह के नियोजन की जिम्मेदारी संस्था के तनवीर आलम ने संभाली. कार्यक्रम का संचालन इकबाल साहिल ने करते हुए तनवीर आलम के नियोजन की प्रशंसा की. इस समारोह की अध्यक्षता फ्रेंड्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सैयद नियाज अली, सचिव अंजार परवेज खान ने की. समारोह में कृषि उपज मंडी के अडतिया रणजीत खाडे, कांगे्रस के प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल, डॉ. अबरार, मिर्जा हारुण बेग, कैमुद्दीन पठान, नदीम अहमद, एड. नासीर शाह, आसीफ हुसैन, हाजी रफीक, गुड्डू हमीद, शेख हारुण, सुरेश रतावा, नसीम पप्पू, उमर मास्टर, सादीक शाह, नदीमुल्ला, जकीमुल्ला, अनीस खान, एड. शब्बीर हुसैन, अन्नूभाई वली, नासीर हुसैन, सउद खान आदि समेत अनेक लोग उपस्थित थे.